तलवार से दहशत फैलानेवाला आरोपी गिरफ्तार

0
356

चंद्रपुर जिले में आदर्श आचार सहिंता की पालनता के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग कार्य करने के साथ आवाहन कर रहा है. वही धारधार हथियार से दहशत फैलानेवालों पर कार्यवाही की जा रही है. १९ और २० मार्च को तलवार जैसे हथियार से दहशत फैलानेवालों को गिरफ्तार किया गया है. वही २६ मार्च को घुग्घुस पुलिस स्टेशन अंतर्गत ओरिया मोहला संकुल में महेंद्र उर्फ़ कीर्तिदास सेनापति २५ हाथ में तलवार लेकर क्षेत्र में दहशत फ़ैलाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने तत्काल पहुंचकर ओरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कलम 25 आर्म एक्ट सहकलम 135(1),37(3) म.पो अधि. 1951 तहत अपराध मामला दर्ज किया है. यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में घुग्घुस पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में डीबी दल के महेंद्र भुजाडे, मनोज धकाते, महेंद्र वनकवार, प्रकाश कर्मे, पोहवा नितिन मराठे, रवि वभीत्कर, विजय धपकस, महेश भोयर ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here