चंद्रपुर शहर के बंगाली कैंप चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया एटीएम को तोड़ने की कोशिश की है। चौंकाने वाली घटना एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस एटीएम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दूसरी बार तोड़ने का प्रयास किया है. सफेद शर्ट और सिर पर दुपट्टा पहना एक शख्स एटीएम में घुसकर उसे तोड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इससे पहले भी ऐसी घटना होने और पुलिस प्रशासन के एटीएम में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की सुचना का पालन भी नही किया गया है. शहर के सभी बैंको के एटीएम राम भरोसे नजर आ रहे है ,घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस और एलसीबी टीम ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।