चंद्रपुर जिले में घाटों पर अवैध उत्खनन कर रेती तस्करी का काम हो रहा है. वही लोकसभा चुनाव में अधिकारी काम में होकर रेती तस्करी बढ़ी है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने तस्करो पर नकेल कसने मुहीम शुरू की है. जिसमे राजुरा पुलिस को गौरी नाले से अवैध उत्खनन और तस्करी की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर 10 अप्रैल 2024 को पुलिस उपनिरीक्षक नरेश उरकुड़े, पांडुरंग हाके ने जाल बिछाकर रेती से भरे 5 ट्रैक्टर जप्त किए है . पुलिस ने 5 ट्रैक्टर के साथ 5 ब्रास रेती ऐसा कुल 11 लाख 70 हजार का मुदेमाल जप्त किया है. इस कार्यवाही में आरोपी चालक महादेव कवडु शेंडे 36, मालक चंद्रकांत भगवान कुईटे 48, देविदास धोंडु कोटरंगे 45, मधुकर सदाशिव गिरडकर 65 रा. अमराई वार्ड राजुरा, सुरज चरणदास पिपरे 25, चालक-मालक देविदास भिकाजी येवले 44, अविनाश ॠषी सिडाम 35, मालक प्रभाकर भुजंगराव कन्नाके 45, सभी रा. सोमनाथपुर, राजुरा के विरोध में राजुरा पुलिस स्टेशन में कलम 379, 109 भा.दं.वि.तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबदु, दिपक साखरे उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा ,योगेश्वर पारधी पुलिस निरीक्षक राजुरा के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नरेश उरकुडे, पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग हाके, पुलिस हवालदार कैलास आलाम, पुलिस अंमलदार अमोल ठावरी ने की है.