चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के माजरी में विषबाधा का मामला सामने आने की जानकारी है। जिस में 125 को विषबाधा होकर 6 पुरूष, 30 महिला और 24 छोटे बच्चों का समावेश है। इस में से 6 की स्थिती गंभीर होकर 1 की मौत हुई है। जानकारी नुसार माजरी में महाप्रसाद का आयोजन 13 अप्रैल को किया गया था। जिस को खाने के बाद नागरिकों को विषबाधा हुई है। ग्रसीत नागरिकों को तत्काल वेकोलि के माजरी अस्पताल में दाखील करने और स्थिती गंभीर होने पर वरोरा उपजिला अस्पताल में लाए गए तो कुछ चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किए गए है। इस घटना में गुरूफेन यादव 80 की मृत्यु होने की जानकारी है। अस्पातल में भर्ती मरीजों पर डॉक्टरों व्दारा उपचार करने और तबीयत में सुधार होने की जानकारी है।