रेल आरक्षण ई टीकटों की कालाबाजारी होने की गुप्त जानकारी आरपीएफ चंद्रपुर और टीम नागपुर को मिली थी। जिस के आधार पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर के मनोज कुमार ने चंद्रपुर निरीक्षक एन राय और नागपुर के निरीक्षक एन पी सिंह को कारवाई के निर्देश दिए थे। निर्देश पर चंद्रपुर के क्षेत्र अंतर्गत रेल टीकीट की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजररख कर विशेष टीम बनायी गयी थी। 20 अप्रैल 2024 को 5 टीमों ने एक साथ अलग अलग स्थल पर छापामार कारवाई की है। जिस में चंद्रपुर शहर के 5, घुग्घुस में 5, वणी 2, भद्रावती 1 और माजरी में 1 रेलवे आरक्षण ई टीकटों की कालाबाजारी करने वालो पर छापामार कारवाई की है। इस कारवाई में 14 एजंट को पकडकर 1 लाख 32 हजार 47 रूपए के 61 लाईव टीकीट के साथ प्रयोग किए गए 3 लाख 78 हजार 434 के 210 टीकीट ऐसा कुल मिलाकर 5 लाख 10 हजार 481 के 271 टीकीट जप्त किए गए है। पकडे गए 14 एजंट के विरोध में रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार के मार्गदर्शन में चंद्रपुर निरीक्षक एन राय, एन पी सिंह, उपनिरीक्षक आर के यादव, हरवंश सिंह, प्रियंका सिंह, सचिन नागपुरे, एन पी वासनीक, आर के भारती, मुकेश राठोड, अश्वीन पवार, विपीन दातीर, सागर भगत, वासुदेव सागर लाखे, वी एस यादव इत्यादी ने की है।