चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन व्दारा जिले में अवैध धंदो और तस्करी के कार्यो पर कारवाई के निर्देश जारी किए गए है। जिला पुलिस अधिक्षक के आदेश से अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में दल बनाकर कारवाई की जा रही है। वही अपराध शाखा दल को मुल पुलिस स्टेशन अंतर्गत देशी शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर अपराध शखा दल ने देशी शराब के 30 पेटी 90 एमएल किमत 1 लाख 5 हजार और बोलेरो वाहन किमत 7 लाख ऐसा कुल 8 लाख 5 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। इस कारवाई में 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। मुल पुलिस स्टेशन में कलम 65 अ, 83 तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच मुल पुलिस कर रही है।