शहर पुलिस की रेती तस्करी पर कारवाई

0
439

चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन व्दारा अवैध रेती उत्खनन और तस्करी पर कारवाई के निर्देश जारी किए गए है। वही शहर पुलिस स्टेशन का डीबी दल पेट्रोलिंग में होने दरम्यान गुप्त जानकारी मिली। जिस में पिपरी खेत परिसर में 1 ट्रैक्टर से रेती की तस्करी हो रही है। जानकारी के आधार पर शहर पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के मार्गदर्शन में सपोनी भोंगाडे के साथ डीबी दल ने पिपरी गांव के पास पिपरी से सिदुर मार्ग पर बिना नंबरप्लेट के स्वराज ट्रैक्टर 742 एक्स को रोक कर रॉयल्टी की जांच की गयी। लेकीन रेती की रॉयल्टी ना होने और वाहन के दस्तावेज भी ना होने का वाहन चालक ने बताया। साथ ही वर्धानदी के पात्र से रेती चोरी कर के लाने का बताया। पुलिस ने रंग का ट्रॅक्टर स्वराज 742 एक्स टि कि. 6 लाख, ट्रॉली कि.1 लाख 50 हजार और रेती किमत 6 हजार ऐसे कुल 7 लाख 56 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। साथ ही आरोपी भारत रामदास नेउरकर, उम्र 36 वर्ष, रा. पिपरी (धानोरा) तह.जि. चंद्रपुर के विरुध्द भादंवि 379,109 सह कलम 181,19 2 मोटार वाहन अधिनियम तहत अपराध दर्ज किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन चंद्रपुर, अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु , उपविभागिय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पोनि. प्रभावती एकुरके चंद्रपुर शहर, सपोनि. मंगेश भोंगाडे, पोउपनि, निंभोरकर, स. फौ. विलास निकोडे, पोहवा. संतोष पंडीत, पोहवा. सचिन बोरकर, म.पो.हवा. भावना रामटेके, पो. अं. इम्रान खान, दिलीप कुसराम, शाहबाज सैयद ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here