मानवता को शर्मसार करने वाला मामला चंद्रपुर शहर में सामने आया है। जिस में अपने ही दोस्त की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना घटी है। इस घटना में शिकायत के आधार पर पोस्को तहत मामला दर्ज कर आरोपी पप्पु उर्फ हरविंश मल्लन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पप्पु अपने दोस्त के घर शराब पिने गया था। शराब पिने के बाद वॉशरूम जाने के बहाने से अपने दोस्त की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही बच्ची को किसी को ना बोलने का बोल कर घर चला गया। लेकीन डरी हुई बच्ची ने यह बात अपने पिता को बतायी। जिसके बाद पिता ने दुष्कर्मी पप्पु की पिटाई कर रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत देने की जानकारी है। शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में पोस्को, एट्रासीटी तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।