राजुरा प्रतिनिधी ः
बल्लारपुर वेकोलि एरिया की सास्ती खुली खदान में काम करने वाला सुरक्षा रक्षक सोहेल खान गत 5 दिन से अचानक लापता हुआ था। जांच मुहिम दरम्यान दोपहर 3.30 बजे के दरम्यान खदान के डंपिंग यार्ड की मिट्टी में सोहेल का शव मिला है। सुरक्षा रक्षक 24 मई को ड्युटी पर होने दरम्यान लापता हुआ था। वेकोलि प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सोहेल की जांच मुहिम शुरू की थी। पहले 2 दिन कोयला खदान की मिट्टी को खोदकर जांच की गयी। लेकीन इस में कुछ नही मिला। परिवारजनों ने जांच मुहिम योग्य ना होने का आरोप लगाकर आंदोलन से खदान बंद करने का इशारा दिया था। प्रशासन एक्शन मोड पर आकर मंगलवार को दोपहर में डपिंग यार्ड परिसर में सोहेल का शव मिला है।
शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार व कामगारों ने घटना स्थल पर दौड लगायी। योग्य मुआवजे के बगैर शव बाहर ना ले जाने की भूमीका लेने पर एरिया पर्सनल मैनेजर ने लेखी स्वरूप में नौकरी व नियम नुसार मुआवजा देने का पत्र दिया है। अब शव विच्छेदन के बाद सोहेल की मौत का कारण सामने आएगा। एक वेकोलि सुरक्षा रक्षक का लापता होकर 5 दिन बाद वेकोलि क्षेत्र के डपिंग यार्ड में शव मिलना तो वेकोलि की सुरक्षा कार्यप्रणाली पर सवाल उभार रहा है। मामले की जांच राजुरा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक व्दारा की जा रही है।