बाबुपेठ उडाणपुल का काम तत्काल ना करने पर आंदोलन का इशारा

0
202

चंद्रपुर वणी आर्णी लोकसभा सांसद प्रतिभा धानोरकर ने आम नागरिको के प्रश्नों के लिए रास्ते पर उतरकर आंदोलन का इशारा अधिकारीयों को दिया है। बाबुपेठ उडाणपुल के संदर्भ सांसद धानोरकर ने अधिकारीयों के साथ प्रलंबीत उडाणपुल को भेट दी। सांसद धानोरकर ने जूसामान्यों के प्रश्न तत्काल सुलझाने के लिए विविध विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक दौर शुरू कर 20 जून को दोपहर 4 बजे निर्माणधीन होने वाले व 8 वर्ष से प्रलंबीत बाबुपेठ उडाणपुल का निरीक्षण किया। इस समय उपस्थित अधिकारीयों को 3 माह के अंदर उडाणपुल जनता की सेवा में शुरू ना होनरे पर उग्र आंदोलीन करने का इशारा उपस्थित अधिकारीयों को दिया। इस पुल का काम कई वर्ष से शुरू होकर पुल के अभाव से नागरिकों को अपनी जान गवानी पड रही है। इस पुल की प्रतिक्षा समग्र बाबुपेठ वासीयों को होकर अधिकारी इस पर अनदेखी करने का चित्र निर्माण हुआ है। इस संदर्भ सांसद धानोरकर के पास शिकायते प्राप्त होने के बाद तत्काल निरीक्षण कर बाकी कार्य का जायजा लिया।
इस समय सार्वजनिक बांधकाम विभाग क्र. 2 के कार्यकारी अभियंता टांगले, महिला कॉग्रेसकी शहर अध्यक्ष चंदा वैरागडे, पुर्व नगरसेवक गोपाल अमृतकर, पुर्व नगरसेवक संतोष लहामगे, पुर्व नगर सेवक पितांबर कश्यप, सोहेल रजा, प्रशांत भारती के साथ बाबुपेठ के अनेक नागरीकों की उपस्थिती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here