जादूटोने के संदेह से एक वृध्द की हत्या करने का मामला चंद्रपुर जिले के नागभीड तहसील में सामने आया है। नागभीड तहसील के मौशी गांव के आसाराम दोनाडकर 67 वर्ष की हत्या की गयी है। मिली जानकरी नुसार गुरूवार की रात 8 बजे के दरम्यान आसाराम दोनाडकर के घर पर कुछ लोगो का जमाव गया। जादु टोना करने का बोल कर दोनाडकर से विवाद किया और दोनाडकर को लातो घुसो से मारपीट की। इसमें दोनाडकर बेहोश होने पर कुछ लोगो ने उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाने पर वैद्यकीय अधिकारीयों ने उन्हे मृत घोषीत किया। घटनास्थल पर नागभीड पुलिस स्टेशन के थानेदार विजय राठोड ने भेट दी। इस मामले में पुलिस ने संतोष जयघोष मैद 26, श्रीकांत जयघोष मैद 24, रूपेश देशमुख 32 इन संशयीतो को गिरफ्तार किया है।