खेती का हंगाम शुरू होते ही किसान ने आत्महत्या करने का भद्रावती तहसील में सामने आया है। भद्रावती तहसील के मौजा डोंगरगांव खडी के किसान विजय मारोती बोथले उम्र 50 ने आर्थीक मुसीबत से पानी में डुब कर आत्महत्या की है। जिससे गांव में दुख का वातावरण है। मृतक मारोती को 6 एकड जमीन होकर इस पर सीडीसीसी बैंक नंदोरी, सोसायटी डोंगरगांव खडी का 2 लाख का कर्जा होकर अन्य लोगो का भी कर्ज होने की जानकारी है। जिससे मारोती बोथले ने यह कदम उठाने की चर्चा है। उनके पिछे पत्नि, 2 बेटे, माता पिता ऐसा बडा परिवार है।