२४ वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या

0
503

चंद्रपुर जिले के वरोरा के आनंदवन में परिवार के साथ रहने वाली २४ वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है. कई वर्ष से बाबूलाल चंद्रवंशी अपनी पत्नी कुसुम और २४ वर्षीय बेटी आरती के साथ आनंदवन में रहता है .जिसमे २६ जून की रात को बेटी कुसुम का शव खून से लतपथ अवस्था में बाथरूम में पिता बाबूलाल को दिखाई दिया . बाबूलाल की पत्नी कुसुम ने शव देखने पर तत्काल मामले की जानकारी आनंदवन प्रबंधक को दी. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही वरोरा पुलिस, अपराध शाखा दल ने घटनास्थल को भेट देकर मामले की जाँच शुरू की है. जानकारी नुसार आरती के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है. साथ ही इससे आरती की मौत होने का आकलन लगाया जा रहा है. इस मामले में आरती की बेरहमी से हत्या के कारन की जाँच शुरू की गयी है. इस घटना से आनंदवन में शोक का वातावरण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here