किराए के घर में मिला व्यक्ती का शव

0
577
Oplus_0

चंद्रपुर जिले के भद्रावती शहर के गौतमनगर के किराए के घर में 41 वर्षीय व्यक्ती का शव मिला है। प्रशांत बळीराम सोनटक्के 41 मृतक का नाम है। प्रशांत चंद्रपुर तहसील के कोसारा एक बैंक के एजंट होकर 2 दिन पुर्व ही गौतमनगर के घर में किराए से रहने के लिए आया था। शनिवार सुबह 10 बजे घर मालक ने प्रशांत बाहर ना निकलने पर कमरे में प्रवेश करते ही प्रशांत का शव घर मालक को दिखाई दिया। घरमालक ने तत्काल मामले की जानकारी भद्रावती पुलिस को देने पर भद्रावती पुलिस स्टेशन अधिकारीयों ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा किया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here