रामनगर पुलिस स्टेशन में अजय चंपालाल जयस्वाल 69 रा. अरविंद चौक सरकारनगर चंद्रपुर ने 27 जुलाई 2024 को शिकायत दी थी। जिस में 26 जुलाई को रात 11 बजे खाना खाने के बाद सोने पर रात 3 के दरम्यान अज्ञात व्यक्ती ने घर का ऑटो लॉक तोड कर बेडरूम की अलमारी से नगद 4 लाख 32 हजार, 10 ग्राम का मंगलसुत्र किमत 30 हजार, 2 छोटी बडी सोने की अंगुठी 6 ग्राम किमत 18 हजार, 4 ग्राम के कान के टॉप्स किमत 12 हजार, 10 ग्राम सोने की चैन किमत 30 हजार ऐसा कुल 5 लाख 22 हजार की चोरी होने की शिकायत रामनगर पुलिस स्टेशन में दी थी। शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 753/2024 में कलम 331(4),305(अ)बीएनएस तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में एसडीपीओं सुधाकर यादव, रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनिल गाडे के आदेश से अपराध दल के पो उपनी मधुकर सामलवार ने जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर आसपडोस के सीसी टीवी कैमरे की जांच कर आरोपी रमेश उर्फ शेट बेलाधन शेट्टी 49 रा. इंदिरानगर को हिरासत में लेकर पुछताछ की। जिस में रमेश ने चोरी की कबुली दी है। पुलिस ने आरोपी रमेश से 2 लाख 57 हजार 740 का मुद्देमाल जप्त किया है।