चंद्रपुर जिले में कानून को चुनौती देने में बंदूक से गोलीबारी और पेट्रोल बम की घटनाए सामने आ चुकी है. वही जिला पुलिस अधीक्षक ने बंदूक धारको का पता लगाने की मुहीम शुरू की है. जिसमे शिवसेना उठाबा के युवा सेना जिला प्रमुख विक्रांत सहारे हथियार बिक्री करने की गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस दल ने घर पर छापामार कार्यवाही की है. शहर के इंदिरानगर के सहारे के घर पर छापामार कार्यवाही में पुलिस को ४० कारतूस मिलने से पुलिस ने पुरे घर की जाँच ४ घंटे करने पर एक तलवार, १ मैगज़ीन बेस बॉल बैट के साथ शेर के नाख़ून मिले है. पुलिस ने सहारे के साथ बाबूपेठ के नीलेश पराते, अमोल कोलतवार को भी हिरासत में लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार , रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े ने भेट दी है. इस मामले की जाँच से ४० कारतूस और अग्निशस्त्र से जुड़े बड़े खुलासे होने की संभावना है.