बल्लारपुर प्रतिनिधि: काशी सिंह चंद्रपूर जिले के बल्लारपुर शहर में ७ जुलाई २०२४ को मालू की दुकान में पेट्रोल बम फेककर गोली चलाई गई थी। जिसमें एक को गोली लगी थी। मामले का मुख्य आरोपी सूरज गुप्ता फरार था। जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसिफ बी रजा ने दल बनाकर सूरज को पकड़ने मुहिम चलाई। सूरज गुप्ता को नागपुर इतवारी से गिरफ्तार किया गया है। सूरज गत २ वर्ष से अलग अलग मामलो मे फरार था। मामले की जांच बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसिफ रजा कर रहे है।