६ अगस्त २०२४ को जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से शहर में अवैध रूप से अग्निशस्त्र रखने वालो पर कार्यवाही मुहीम शुरू की गयी है. जिसमे अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लखमापुर में अवैध धंधो और अग्निशस्त्र पर कार्यवाही में पोउपनि विनोद भूर्ले व पुलिस दल ने लखमापुर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया .इस कॉम्बिंग ऑपरेशन में दीपक उमरे रा. राजुरा के पास से एक देसी अग्निशस्त्र व १ जिंदा कारतूस मिला है. साथ ही पोहवा प्रकाश बल्की ने विक्रम जुनघरे रा. छत्तीसगढ़ कॉलोनी लखमापुर से एक लोहे की तलवार मयान के साथ जप्त की है. इन दोनों आरोपियो पर रामनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय हथियार कानून तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. चंद्रपुर में गत १ माह में ३ देसी पिस्टल के साथ १ तलवार जप्त की गयी है. पुलिस ने कार्यवाही में २६ हजार ५०० का मुदेमाल जप्त किया है.