चंद्रपुर शहर के रेलवे स्टेशन के पास ७ अगस्त २०२४ की रात को हत्या का मामला सामने आया है. जिसमे ७ अगस्त रात १० के दरम्यान गणेश पुंडलिक गेडाम और सगे भाई मंगल पुंडलिक गेडाम में विवाद हो गया. मंगल गेडाम ने शराब नशे में अपने भाई गणेश से विवाद किया. इस विवाद में मंगल ने अपने भाई गणेश के सर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया जिसमे गणेश गंभीर जख्मी हो गया. आसपड़ोस के नागरिको ने गणेश को अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने जाँच करने पर गणेश को मृत घोषित किया है. मामले की जानकारी रामनगर पुलिस स्टेशन को मिलते ही पुलिस दल ने घटनास्थल को भेट देकर आरोपी मंगल गेडाम को गिरफ्तार कर रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. गणेश के शव को जाँच के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया है. मामले की जाँच रामनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे है.