दुर्गापुर सीएचपी में वेकोलि प्रशासन की लापरवाही से बडी दुर्घटना

0
4771

चंद्रपुर वेकोलि एरिया की दुर्गापुर खदान के सीएचपी में शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर 4 से 4.30 दरम्यान बडी दुर्घटना हुई है। जिस में सीएचपी में निरीक्षण करने गए 3 वेकोलि अधिकारी गंभीर घायल हुए है। सीएचपी के पहले मजले पर चढते ही लोहे की प्लेट अचानक टूट गयी। जिस से इंजि. विश्वकर्मा, फोरमैन एलडी टोंगे, वेल्डर हेल्पर मनोज वासाडे 10 से 12 फुट उंचाई से नीचे गिरने से उन्हे तत्काल निजि अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। विशेष रूप से जानकारी नुसार दुर्गापुर सीएचपी 35 वर्ष पहले बनायी गयी थी। इस सीएचपी के ढाचे का लोहा पुरी तरह से सड चुका है। जिस से यह बडी दुर्घटना हुई है। वैसे तो वेकोलि की नियमावली नुसार प्रत्येक माह में सुरक्षा मापदंडो पर सीएचपी की जांच और निरीक्षण किया जाता है। वेकोलि प्रशासन की लापरवाही से दुर्गापुर सीएचपी की लोहे की प्लेट 3 अधिकारी के चढते ही अचानक टूटना तो सुरक्षा प्रणाली में खामी और अधिकारीयों की सुरक्षा पर उभरते सवालो का सत्य है। अब इस मामले में खान सुरक्षा महानिदेशालय और वेकोलि के सुरक्षा विभाग व्दारा जांच करने से अधिकारीयों की भूमीका सामने आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here