चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील के सरडपार गांव के कोतवाल 10 दिन से लापता थे। नंदकिशोर हिरामन खोब्रागडे कोतवाल लापता होने की पुलिस शिकायत भी की गयी थी। लापता नंदकिशोर का शव रविवार 22 सितंबर को मुल क्षेत्र की उमानदी में मिलने से सनसनी फैली है। नंदकिशोर अचानक लापता होने पर परिवार ने पुलिस से जांच की मांग भी की थी। पुलिस ने शव को मुल उपजिला अस्पताल जांच के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार 21 सितंबर को संदेह के आधार पर 2 आरोपीयों को गिरफ्तार भी किया है। मामले में प्रयोग कार और बाईक भी जप्त की गयी है। आरोपीयों में नामदेव धनविजय और सोपन जिलारे को गिरफ्तार किया है। अब 10 दिन बाद कोतवाल नंदकिशोर का शव मिलने के बाद आत्महत्या या हत्या की गुत्थी पुलिस जांच में सुलझने की आशा व्यक्त की जा रही है।