शिक्षा विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
404

चंद्रपुर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की कारवाई में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए जिला परिषद चंद्रपुर के शिक्षा विभाग के 2 विस्तार अधिकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी गिरफ्तार हुए है। 27 सितंबर को जाल बिछाकर भ्रष्टाचारी अधिकारीयों को रंगे हाथो पकडा गया है। मामले में चंद्रपुर फिर्यादी कंप्युटर इंस्टीट्युट में मराठी इंग्लिश और हिंदी जीसीसी व टीबीसी कंप्युटर कोर्स शुरू करने की मान्यता के लिए जिला परिषद शिक्षा विभाग में आवेदन किया था। जिस पर शिक्षा विभाग माध्यमीक विस्तार अधिकारी सावन चालखुरे 56, लघुत्तम किसन राठोड विस्तारी अधिकारी से भेट लेने पर मान्यता के लिए पैसो की मांग की गयी थी। 70 हजार देने पर मान्यता देने का बताया गया था। जिस की शिकायत चंद्रपुर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में करने पर मामले की जांच कर 70 हजार में तोल मोल कर 50 हजार देने पर मामला सेट किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने जाल बिछाकर सावन चालखुरे 56, लघुत्तम किसन राठोड विस्तारी अधिकारी और सेवा निवृत्त फुलझले को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई पुलिस अधिक्षक दिबंगर प्रधान, अप्पर पुलिस अधिक्षक संजय पुरनदरे के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधिक्षक मंजूषा भोसले, पोनी जितेंद्र गुरूनुले और दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here