बाघ से बचने के लिए पानी में कुदे किसान की मौत

0
356
Oplus_131072

चंद्रपुर जिले के मुल तहसील अंतर्गत वन्य जीव मानव संघर्ष बढ रहे है। जिस में इसी सप्ताह बाघीन को पकडने में वन विभाग को सफलता मिली है। लेकीन 30 सितंबर 2024 के बोरचांदली के किसान शैलेश प्रभाकर कटकमवार अपनी भैस लेकर नदीकिनारे चराने के लिए गया था। इसी दरम्यान बाघ दिखाई देने से बाघ से डर कर और बचनेके लिए शैलेश पानी में तैरती भैस की पुछ पकडकर पानी में चला गया। लेकीन काफी समय के बाद भी पानी से बाहर नही आया। मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही शैलेश का पता लगाने का प्रयास किया गया। लेकीन शैलेश का पता नही चल पाया। तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग ने जांच मुहिम चलाने के बाद भी उन्हे सफलता नही मिली। जिससे दुसरे दिन 1 अक्टूबर 2024 को सुबह ग्रामीणों ने प्रयास करने पर पानी से शैलेश का शव दोपहर 1 बजे दरम्यान निकाला गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव जांच के लिए मुल उपजिला अस्पताल भेजा है। इस समय तहसीलदार मोरे, मुल पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुमीत परतेकी, और ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here