आयुर्वेदीक मेडीकल कॉलेज छात्रावास में छात्रा की मौत

0
735
Oplus_131072

गत माह में चंद्रपुर शहर के इंस्पायर इंस्टीट्युट के छात्रावास में विद्यार्थीनी की आत्महत्या का मामला सामने आया था। वही 3 अक्टूबर 2024 को चंद्रपुर घुग्घुस मार्ग के वांढरी में स्थित विमलादेवी आयुर्वेदीक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में बीएएमएस चौथे वर्ष की छात्रा आचल प्रमोद गोरे की मौत का मामला सामने आया है। आचल गोरे जगनाथबाबा मंदीर वणी जिला यवतमाल की निवासी है। 2 अक्टूबर की शाम को आचल अपनी सहेलीयों के साथ खाना खाकर सोने के लिए गयी। 3 अक्टूबर को सुबह 6 के दरम्यान रूममेट ने आचल को निंद से जागने पर आचल नही उठी। तभी रूममेट ने वार्ड बॉय साहील दसोडे को मामले की जानकारी दी। छात्रावास प्रबंधन ने तत्काल आचल को जिला सरकारी अस्पताल लेकर जाने पर जांच दरम्यान डॉक्टरों ने आचल को मृत घोषीत किया है। मामले की जानकारी पडोली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मृत्यु का कारण पता नही चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here