चंद्रपुर जिले के गड़चांदुर में विद्यार्थियों से भरी लालबहादुर शास्त्री विद्यालय की स्कूल बस पलटने की घटना सामने आयी है. ५ अक्टूबर २०२४ को सुबह की स्कूल खत्म होने के बाद बच्चो को छोड़ने बस स्कूल ने निकली थी. दोपहर १२.४५ दरम्यान गड़चांदुर के हरदोना के पास स्कूल बस पलट गयी.इस बस में ४० स्कूल विद्यार्थी थे. कुछ विद्यार्थी इस दुर्घटना में घायल हुए है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जख्मियों को ग्रामीण अस्पताल गड़चांदुर पंहुचा है. तो विधा. सुभाष धोटे को जानकारी मिलते ही ग्रामीण अस्पताल गड़चांदुर पहुंचकर जख्मियों से भेट की है. अस्पताल डॉक्टर ने विद्यार्थियों की स्थिति ठीक होने और उपचार शुरू होने की जानकारी दी है. इस समय विधा. धोटे के साथ प्रा. आशिष देरकर, उमेश राजूरकर, विजय ठाकुरवार, सचिन भोयर, सागर ठाकुरवार, रुपेश चुधरी, सतीश बेतावर, मनोज भोजेकर, अभिषेक गोरे, मयुर एकरे के साथ काँग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानिक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.