८ लाख २० हजार के मुदेमाल के साथ घरफोडी का आरोपी गिरफ्तार

0
300

चंद्रपुर जिले में घरफोडी की बढ़ती घटना पर अंकुश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन ने कार्यवाही के आदेश जारी किए है. इसमें बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में १३ सितंबर २०२४ को घरफोडी की शिकायत दी गयी थी. मालन श्रीहरि सातपुते ६९ रा. किल्ला वार्ड बल्लारपुर के घर से १२ सितंबर २०२४ को दोपहर १२ से ३ के दरम्यान घरफोडी कर सोने के गहने १३९ ग्राम और २५० ग्राम चांदी, २ हजार नगद ऐसा कुल ८ लाख ५१ हजार की चोरी की शिकायत पर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. ८८९/२०२४ में कलम ३०३(ए), ३३१(३), ३३१(४) तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी.
इस मामले में जाँच दरम्यान बल्लारपुर पुलिस ने सी.सी टीवी फुटेज और प्रत्यक्ष दर्शी गवाहदारो के बयान और गुप्त जानकारी से एक विधि संघर्ष बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. जाँच के बाद तंत्रशुद्ध पद्धति से आरोपी सचिन उर्फ़ बादशाह संतोष नगराड़े २८ रा. सोमनाथपुर राजुरा , दर्शन उर्फ़ तेलंग २३ रा. मौलाना आजाद वार्ड बल्लारपुर , विकास अजय शर्मा २५ रा. कमला नगर वडसा जिला गडचिरोली को गिरफ्तार कर तीनो आरोपियो से १३०.२८० ग्राम सोने के गहने कीमत ७ लाख ८३ हजार ४८०, ९६ ग्राम चांदी कीमत ९६००, नगद २७ हजार ऐसा कुल ८ लाख २० हजार ८० का मुदेमाल जप्त किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े, सपोनि अंबादास टोपले, पोउपनि हुसैन शाह, सफो गजना डोईफोडे , आनंद परचाके, पोहवा रणविजय ठाकुर, सत्यवान कोटनाके, संतोष डंडेवार, सुनील कामतकर ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here