७ वर्षीय बालिका पर अत्याचार और मारपीट

0
322

चंद्रपुर जिले में बालिकाओ पर अत्याचार के मामले रुक नहीं रहे है. जिला पुलिस ने अत्याचार के आरोपियो को तत्काल पकड़ने और कार्यवाही भी की है. लेकिन विकृत मानसिकता रखने वाले नराधर्मी नाबालिक बालिकाओ को अपना शिकार बना रहे है. ऐसे में जिले के भद्रावती शहर में एक ७ वर्षीय बालिका पर ३७ वर्षीय युवक ने अत्याचार का मामला सामने आया है. जानकारी नुसार आरोपी नीलेश राजेश्वर चटपल्लीवार उर्फ़ नाना ३७ रा. भद्रावती ने ५ अक्टूबर को बालिका के कपडे निकलकर बालिका के पेट पर बुक्की से मारपीट की है. ३ दिन बाद बालिका के पेट में दर्द होने पर अपनी माता पिता को मारपीट और अत्याचार की जानकारी दी. घटना की शिकायत भद्रावती पुलिस स्टेशन में करते ही भद्रावती पुलिस ने पोस्को , अनुसूचित जाती जमाती अत्याचार विरोधी कलम में मामला दर्ज कर आरोपी नीलेश राजेश्वर चटपल्लीवार उर्फ़ नाना को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में पी एस आई गेडाम कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here