जिले में हथियार रखने वालो पर कार्यवाही की मुहीम जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के आदेश से शुरू की गयी है. जिसमे बल्लारपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुहीम में अब तक ७ तलवार जप्त की गयी है. वही ९ अक्टूबर २०२४ को रात ९ से १० के दरम्यान बल्लारपुर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर पिंटू प्रमोद बर्डे रा. श्रीराम वार्ड बल्लारपुर के घर पर छापामार कार्यवाही में जाँच दरम्यान बड़ा हथियार का जखीरा मिला है. इसमें ६ लोहे की तलवार, १ भाला, १ कुकरी ऐसे घातक हथियार मिले है. बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक ९४५/२०२४ में कलम ४,२५ भारतीय हथियार कानून तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्यवाही में प्रमोद बर्डे और आकाश बर्डे को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े, सपोनि टोपले , पोउपनि हुसैन शाह और दल ने की है.