1.386 किलो ग्राम गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

0
245

13 अक्टूबर 2024 को शहर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में बी. जी .हनुमान चौक घुटकाला वार्ड चंद्रपुर में शारीक कुरेशी रा. रहमतनगर वार्ड चंद्रपुर व मोबीन शेख रा. दर्गा वार्ड चंद्रपुर यह दोनो प्रतिबंधीत अमली पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनो को हिरासत में लेकर जांच दरम्यान गांजा मिला है। सरकारी पंच, वजन मापारी, फोटोग्राफर व पुलिस दल ने दोनो से 1.383 किलो ग्राम गांजा किमत 14 हजार, गांजा बेच कर मिले 1600 रूपए नगद, दोनो आरोपीयों के मोबाइल किमत 20 हजार ऐसा कुल 35 हजार 600 का मुद्देमाल जप्त किया है।
दोनो आरोपीयों के विरोध में शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क. 795/2024 कलम 8 (क), 20 (ब),20 (2) (ब), 29 एनडीपीसी एक्ट 1985 तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमंक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु , उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदशर्न में पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में स.पो.नी. निलेश वाघमारे, मंगेश भोंगाडे, पोहवा सचीन बोरकर, संतोष कनकम, पोका ईम्रान खान, रूपेश रणदीवे, दिलीप कुसराम , राहुल चिताडे , ईर्शाद खान ने की है। मामले की जांच पोउपनी संदीप बंच्छीरे पोस्टे चंद्रपुर शहर कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here