महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग एक्शन मोड पर है। व्याहाड खुर्द में आंतरजिला बार्डर पर लगाए गए एसएसटी चेक पोस्ट पर प्रतिबंधीत 35 लाख का माल जप्त किया गया है। यह कारवाई स्थानिक अपराध शाखा ने कर जिले की सीमा पर पुलिस की तैनाती बढायी गयी है। शुक्रवार सुबह आदर्श आचारसंहिता के अनुषंग से चंद्रपुर जिले में शराब बंदी, जुआ प्रतिबंध, प्रतिबंधीत सुबंधीत तंबाकू साथ ही अन्य अवैध धंदो पर कारवाई करने के लिए सावली पुलिस स्टेशन परिसर में स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर के अधिकारी व अमलदार पेट्रोलींग कर रहे थे। इस समय मिली गुप्त जानकारी के आधार पर सफेद रंग की आयसर कमांक सी जी 07 सी क्यु 4602 से महाराष्ट्र में प्रतिबंधीत होने वाला सुगंधीत तंबाकू व पानमसाला इस अन्नपदार्थ के बिक्री के लिए गडचिरोली से चंद्रपुर ऐसे अवैध परिवहन करने की जानकारी प्राप्त हुई। एसएसटी चेक पोस्ट व्याहाड (बुज)में नाकाबंदी कर इस वाहन की जांच की गयी।
इस समय वाहन से लोहे के तार के बंडल के नीचे छुपाकर रखा गया महाराष्ट्र में प्रतिबंधीत होने वाला मजा 108 संगधित हुक्का, शिशा तंबाखुचे 200 ग्राम वजन के 1680 बॉक्स, 50 ग्रॅम वजन के 1800 बॉक्स कुल किमत 19 लाख 13 हजार 800 रुपये व वाहन की किंमत 15 लाख रूपए ऐसे कुल 34 लाख 93 हजार 800 रूपए का माल पंचनामा कर जप्त किया गया है। जप्त चाहन के चालक इरफान कुरेशी मुस्तफ कुरेशी 27 रा. भिलाई, छत्तीसगड ,संतोप कुमार सुंदर सिंह 47 रा. डिडरी, मध्यप्रदेश के विरोध में अपराध दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांकेडवार कर रहे है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु, उपविभागीय पोलिस अधिकारी भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांकेडवार, संतोप निंभोरकर, पुलिस हवालदार चेतन गज्जलवार, नितेश महात्मे, किशोर वाकाटे, अमोल सावे, प्रफुल गारघाटे, प्रमोद डबारे ने की है।