दलों की वेटिंग लिस्ट में चंद्रपुर और बल्लारपुर के उमेदवार

0
367

राज्य विधान सभा चुनाव में दलों का गठबंधन होकर सीटों के बटवारे पर बड़ा मंथन दौर देखने को मिला है. वही कुछ सीटों पर दल उमेदवार का निर्णय करने में अब भी मंथन ही कर रहे है. हाई वोल्टेज सीटों में चंद्रपुर जिले की चंद्रपुर और बल्लारपुर सीटे है. जिसमे बल्लारपुर से भाजपा ने सुधीर मुनगंटीवार का नाम फाइनल किया है. वही शिवसेना के गिरहे ने इस सीट पर दावा तो किया था लेकिन गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के कोटे में जाने के संकेत है. वही कांग्रेस से संतोष रावत, डॉ झाड़े, मूलचंदानी और डॉ. गावतुरे का नाम चल रहा है. तो चंद्रपुर में कांग्रेस और भाजपा के उमेदवार पर मंथन शुरू होकर भाजपा से ब्रिजभूषण दावेदार होकर अपक्ष विधायक जोरगेवार भाजपा से टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे है. वही कांग्रेस में राजू झोड़े, अंबोरे का नाम होकर चौकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है. वही टिकट ना मिलने पर चंद्रपुर और बल्लारपुर सीटों से अपक्ष उमेदवार मैदान में उतरने के समीकरण बनते दिख रहे है. चंद्रपुर सीट पर इसके पहले २०१९ में अपक्ष की बम्पर जीत का इतिहास होकर इस बार भी अपक्ष बड़ी भूमिका तो निभा ही सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here