नाकाबंदी में कार से मिले ७५ लाख

0
700

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०२४ में काले धन की तस्करी रोकने के लिए जिले के विविध स्थानों पर एस एस टी पॉइंट नाकाबंदी जांच चौकी और एफ एस टी पेट्रोलिंग के लिए दल बनाकर अवैध रकम की तस्करी पर ध्यान रखा जा रहा है। २९ अक्टूबर २०२४ को वरोरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत वाहन से रकम की तस्करी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जानकारी के अनुसार संशयित वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में बड़ी रकम मिली है। वाहन चालक से पूछताछ करने पर ७५ लाख की रकम होने और कोई समाधान कारक जवाब न देने पर पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की जानकारी देकर रकम सौंपी है। साथ ही वाहन को जप्त किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में सहा पुलिस अधीक्षक तथा एसडीपीओ वरोरा नयोमी साटम के नेतृत्व में वरोरा पुलिस और एफ एस टी दल वरोरा ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here