महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०२४ में काले धन की तस्करी रोकने के लिए जिले के विविध स्थानों पर एस एस टी पॉइंट नाकाबंदी जांच चौकी और एफ एस टी पेट्रोलिंग के लिए दल बनाकर अवैध रकम की तस्करी पर ध्यान रखा जा रहा है। २९ अक्टूबर २०२४ को वरोरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत वाहन से रकम की तस्करी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जानकारी के अनुसार संशयित वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में बड़ी रकम मिली है। वाहन चालक से पूछताछ करने पर ७५ लाख की रकम होने और कोई समाधान कारक जवाब न देने पर पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की जानकारी देकर रकम सौंपी है। साथ ही वाहन को जप्त किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में सहा पुलिस अधीक्षक तथा एसडीपीओ वरोरा नयोमी साटम के नेतृत्व में वरोरा पुलिस और एफ एस टी दल वरोरा ने की है।