बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ खंजर भाई गिरफ्तार

0
556
Oplus_131072

चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से हथियार रखने वालो पर कार्यवाही की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने जारी की है. साथ ही २०२४ विधानसभा चुनाव के अनुषंग से पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की मुहीम शुरू की है. जिसमे जिला अपराध शाखा विशेष रूप से पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में दल बनाकर कार्यवाही कर रहा है. शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपराध शाखा पेट्रोलिंग करने दरम्यान २२ वर्षीय युवक के पास बंदूक होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने अपराधी युवक का पता लगाकर पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में महाकाली कॉलेरी प्रभाग के आनंदनगर में रहने वाले शुभम उर्फ़ खंजर भाई संजय वासेकर २२ को वेकोलि एरिया के रेती बंकर बाबा नगर बायपास रोड से हिरासत में लिया है. खंजर भाई से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस कीमत १२ हजार जप्त किया है. शहर पुलिस स्टेशन में आरोपी शुभम उर्फ़ खंजर भाई संजय वासेकर के विरोध में आर्म एक्ट की कलम अंतर्गत मामला दर्ज किया है. मामले की जाँच जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में की जा रही है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में जिला अपराध शाखा के दल ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here