सुगंधित तंबाकू और रेती तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही

0
229

जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जिले में अवैध धंधों पर कार्यवाही करने की सूचना दी है। रामनगर पुलिस स्टेशन दल प्रमुख स्पोनी नरोटे दल के साथ ३० अक्टूबर को पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बाबुपेठ से बंगाली कैंप मार्ग पर एक्टिवा मोपेड एम एच ३४ बी यू ८९४६ से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू लेकर आने की गुप्त जानकारी मिली थी। पुलिस ने जाल बिछा कर सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने वाले अजय राजू झाड़े २१ इंदिरा नगर को हिरासत मे लेकर १८७६० का सुगंधित तंबाकू और वाहन कीमत ७० हजार ऐसा कुल ८८७६० का मुदेमाल जप्त किया है। १ नवंबर को पेट्रोलिंग दरम्यान बंगाली कैंप चौंक से सावरकर चौक से हाईवा ट्रक एम एच ३४ बी जी २२१६ अवैध रूप से रेती की तस्करी करने की गुप्त जानकारी मिली थी। दल ने रामबाग कालोनी के पास जाल बिछा कर वाहन को पकड़ा है। वाहन चालक प्रवीण बाबूराव गुरुनूले ३७ और नरेश विलास वढ़ाई दोनों को हिरासत मे लेकर ५ ब्रास रेती कीमत ३० हजार और वाहन कीमत,२५ लाख ऐसा कुल २५ लाख ३० हजार का मुदेमाल जप्त किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख, स्पोनी देवाजी नरोटे, हिमांशु उगले, पोहवा सीडम, कूड़े, गुरुनूले, शेन्द्रे, खरात, पोहवा यादव, नापोशी गिराडकर, गुप्ता और दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here