चंद्रपुर जिले में शराब की बिक्री में अतिरिक्त शुल्क वसुली हो रही हैं। जिले के राजुरा उत्पादन शुल्क विभाग ने ७ नवंबर को राजुरा के वेंकटेश वाइन (देसी शराब दुकान) पर अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क वसुली करने का जिला अधीक्षक नितिन धार्मिक के दौरे दरम्यान शिकायत होने पर कार्यवाही करने की जानकारी है। वेंकटेश वाइन दुकान की जांच करने दरम्यान ग्राहकों ने अतिरिक शुल्क वसुली की शिकायत अधीक्षक धार्मिक से की थी। जिले के दुर्गापुर श्रेत्र में बिना लाइसेंस शराब बिक्री की दुकानें चलकर सुबह ५ से अवैध बिक्री होने की जानकारी है। जिससे दुर्गापुर में उत्पादन शुल्क विभाग के साथ पुलिस ने भी जांच कर कार्यवाही करने की मांग नागरिकों ने की है।