रेकार्ड अपराधी 1 वर्ष के लिए तडीपार

0
357

विधानसभा चुनाव 2024 की पार्श्वभूमी पर चंद्रपुर जिला पुलिस सक्रिय होकर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में रेकार्ड अपराधीयों पर प्रतिबंधक कारवाई की मुहिम शुरू की गयी है। चुनाव अनुषंग से जिले में शांतता अबाधीत रखने के लिए चंद्रपुर जिले के पुलिस रेकार्ड के खतरनाक व्यक्ती, कुख्यात चोर, मारपीट करने वाले अमोल आदेश इलमकर 23 रा. समतानगर वार्ड क्रमांक 6 दुर्गापुर जिला चंद्रपुर पर पुलिस स्टेशन दुर्गापुर, रामनगर, बल्लारशाह, घुग्घुस में चोरी, घरफोडी, हत्या का प्रयास, अश्लिल भाषा में गालीगलोच मारपीट और शस्त्र अधिनियम अंतर्गत कुल 20 मामले दर्ज होकर परिसर में दहशत है। अमोल के अपराधों पर समय समय पर प्रतिबंधक कारवाई करने पर भी आरोपी अमोल कानुन का पालन ना करने से जिला पुलिस अधिक्षक ने अमोल आदेश इलमकर पर महाराष्ट्र झोपडपट्टी गुंडा, हाथभट्टी वाला, दंवा द्रव्य विषयक अपराध व खतरनाक व्यक्ती कलाकृती बिना अनुमती प्रदर्शन करने वाले व्यक्ती रेती तस्करी अत्यावश्यक वस्तु की कालाबाजारी करने वाले व्यक्ती के विघातक कार्यो पर प्रतिबंध करने विषय अधिनियम 1989 (सुधारणा 2009,2015) तहत प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी विनय गौडा जीसी के पास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव में प्रस्तावीत अमोल आदेश इलमकर पर नमूद कानुन अंतर्गत 1 वर्ष के लिए तडीपार करने का आदेश 3 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था। लेकीन तडीपार करने वाला व्यक्ती ना मिलने से व्यक्ती का पता लगाकर 5 नवंबर 2024 को हिरासत में लेकर जिला मध्यवर्ती कारागृह चंद्रपुर में दाखिल किया गया है। वर्ष 2024 में अब तक जिला पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर ने 3 कुख्यात अपराधीयों पर एमपीडीए कानुन अंतर्गत कारवाई की है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में एसडीपीओं सुधाकर यादव, उविपोअधि चंद्रपुर नयोमी साठम, अपराध शाखा पुलिस नरिक्षक महेश कोंडावार के साथ रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आशिफ राजा ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here