चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील अंतर्गत देवाडा आसिफाबाद महामार्ग पर तुलाना के किसान जिनिंग में काम करने वाले कामगारों के 2 छोटे बच्चे निशा कुमारी समारूराम उईके 2 वर्ष रा. छत्तीसगढ और प्रेम ज्ञानेश्वर कसटकार 8 वर्ष रा. इंदिरानगर की मौत हुई है। दोनो बच्चे खेलते समय कपास जमा करने वाली मशीन की चपेट में आने से निशा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही प्रेम गंभीर रूप से घायल होकर उपजिला अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रेम को भी मृत घोषीत किया है। कामगारों ने जिनिंग मालक पर मामला दर्ज करने की मांग की है।