100 कुख्यात अपराधी 3 दिन के लिए तडीपार

0
290

चंद्रपुर शहर पुलिसस्टेशन के रेकार्ड के 100 कुख्यात अपराधीयों पर तडीपारी की कारवाई 18 नवंबर 2024 को जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन चंद्रपुर,अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु , उपविभागिय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पु.नि. प्रभावती एकुरके चंद्रपुर शहर, व शहर पुलिस स्टेशन के अपराध विभाग के अधिकारी व दल ने शरिर विरूध्द, मालमता विरूध्द व शराब बिक्री करने वाले 100 रेकार्ड के अपराधीयों पर क. 163(2) बि.एन.एस.एस. अन्वये विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी तथा अपर पुलिस अधिक्षक कार्यालय चंद्रपुर के आदेश के लिए प्रस्ताव भेजे गए है। विशेष कार्यकारी दंडाधिकरी तथा अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु ने रेकार्ड के 100 कुख्यात अपराधीयों का 18 नवंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 ऐसे 3 दिन का तडीपार आदेश जारी किया है। 20 नवंबर को मतदान के समय बुथ पर जाकर मतदान का आधिकार अबाधीत रख कर मतदान के समय में अपराधीयों को मतदान का अधिकार पुर्ण करने के बाद दिए गए आदेश से रहने वाले स्थल पर रहने की पाबंदी रहेगी। 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने से इस कालावधी में कुख्यात आरोपी के अपराधीक कार्य शुरू रहने से वादविवाद कर शांतता भंग होकर कानुन व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होकर गंभीर स्वरूप के अपराध होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। इस के लिए 100 कुख्यात अपराधीयों को 3 दिन के लिए तडीपार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here