भीषण दुर्घटना में 3 युवकों की मौत

0
1433
Oplus_131072

यातायात नियमों की पालनता ना करते हुए हाय स्पीड बाईक से ट्रीपल सीट का चलन बडे प्रमाण में है। युवाओं में तेज गति से वाहन चलाने और दुर्घटना की भेट चढने की बडी घटना सामने आयी है। जिस में जिले के सावली तहसील के बोथली हिरापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना रास्ते के बाजू खडे हेाने वाले ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 एपी 1042 कोे पिछे से आने वाली केटीएम कंपनी की बाईक क्रमांक एमच 34 सीएल 3229 ने जोरदार टक्कर मारी है।
इस दुर्घटना में बाईक चालक हर्षल दंडावार 18 रा. बोरचांदली तहसील मुल की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। तो साहील अशोक कोसमशिले 21 रा. बोथली तहसील सावली को अस्पताल लेकर जाते समय मौत हुई है। साहील नंदू गणेशकर 20 रा. भंगाराम तळोधी तहसील गोंडपिपरी को उपचार के लिए गडचिरोली अस्पताल लेकर जाते समय साहील की मौत हुई है। घटना की जानकरी मिलते ही सावली पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर मामले की जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here