5 भाजपा विधायक के चंद्रपुर जिले की मंत्री पद से दुरी

0
385

चंद्रपुर जिले में विधानसभा 2024 के चुनाव में 6 में से 5 पर भाजपा की जीत हुई है. जिसमे 5 सीटों को जिले की जनता ने 4 लाख 60 हजार 862 वोट दिए है. विशेष रूप से बल्लारपुर के विधा सुधीर मुनगंटीवार ने सातवीं बार 1 लाख 5 हजार 227 वोट लेकर जीत का डंका बजाया है. वही चिमूर से तीसरी बार 1 लाख 16 हजार 495 वोट लेकर विधा.बंटी भांगड़िया ने जीत की हैट्रिक लगाई है. चंद्रपुर से दूसरी बार विधा. किशोर जोरगेवार को 1 लाख 5 हजार 681 वोट मिले है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरे विधा देवराव भोगडे ने 68 हजार 862 तो वरोरा से विधा करण देवतले को 64 हजार 597 वोट मिले है. एक प्रकार से जिले में भाजपा की जीत तो दमदार रही है. ऐसे में राज्य में भाजपा की सरकार बनकर मंत्रालय का बटवारा किया गया, लेकिन 5 विधायकों के चंद्रपुर जिले को एक भी मंत्रालय नहीं देना तो नेताओं की आपसी मनमुटाव की स्थिती को ही मान्यता का तिलक लगा रही है। विधा मुनगंटीवार मंत्री पद के दांवेदार रहने के बाद भी मंत्री पद ना मिलना तो चंद्रपुर जिले के लिए बडे ही दुर्भाग्य की बात मानी जा रही है। भाजपा आलाकमान व्दारा जिले में एक भी मंत्रीपद ना देने का निर्णय तो जिले की जनता में असंतोष निर्माण कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here