रविवार को आयसीसी क्रिकेट टुर्नामेंट में भारत न्युजलेंड का फाइनल मैच था। इस मैच में चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कस्तुरबा मार्ग के होटल व्यंकटेशन (फ्रेंड बार एण्ड रेस्टारंट, नायडु चेंबर) में क्रिकेट सट्टा चलने की गुप्त जानकारी जिला अपराध शाखा को मिली थी। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने छापा मारने पर पारस दादाराव उखाडे, अविनाश नारायण हांडे, राकेश अरूण कोंडावार, सभी रा. चंद्रपुर हॉटेल के रूम में भारत न्युजलेंड मैच में allpanelezch.com,nice7777.fun d nice.45-tech इस ऑनलाइन बेटींग पर आयडी देकर साईड पर बेटींग करते हुए पाए गए है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर 5 मोबाइल किमत 1 लाख 25 हजार, 26 हजार 700 नगद, टीवी और अन्य साहीत्य किमत 25 हजार ऐसा कुल 1 लाख 76 हजार 700 का मुद्देमाल जप्त किया है। चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 170/2025 में कलम 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम, सहकलम 49 भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज किया है।
प्राथमीक जांच में आरोपी इसके पुर्व भी ऑनलाइन क्रिकेट बैटींग के अपराध में आरोपी होकर ऑनलाइन क्रिकेट बेटींग के लिए विविध लोगो को आयडी पासवर्ड देकर बेटींग के पैसो का व्यवहार कुल 38 अलग अलग बैंक खातो का प्रयोग करने का सामने आया है। इस में से कुछ बैंक खाते अन्य राज्य के है। इन सभी खातो को पुलिस ने जांच दरम्यसान फ्रिज करने से इस में अब तक कुल 60 लाख की रक्कम फ्रिज की गयी है। कुछ अंतराष्ट्रीय नंबर पर भी आरोपी के ऑनलाइन क्रिकेट बैटींग संबंध में चैटींग होकर लाखो का व्यवहार होने का पाया गया है। सायबर पुलिस स्टेशन की मदत से आरोपी के मोबाइल फोन की जांच शुरू होकर अब तक चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, गडचिरोली व अन्य शहर के विविध व्यक्ती नमूद आरोपीयों के पास से ऑनलाइन बैटींग के लिए संपर्क में होने का सामने आया है। allpanelezch.com,nice7777.fun d nice.45-tech इस ऑनलाइन बैटींग साईड बनाने वाले व आरोपी व्यक्तीयों को आपुर्ती करने के मामले में जांच अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में सपोनी बलराम झाडोतार कर रहे है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में सपोनी बलराम झाडोकार, पोउपनी संतोष निंभोरकर, पोहवा र्गीेशमोहुर्ले, पोना संतोष येलपुलवार, पोअ नितीन रायपुरे, अमोल सावे, मिलींद जांभुळे ने की है।