चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी नागभीड मार्ग पर २७ मार्च २०२५ को दोपहर में बड़ी दुर्घटना हुई है. जिसमे ट्रैवल्स बस ने ओवरटेक करने का प्रयास करने पर हाइवा ट्रक को सामने से टक्कर मारी है. इस दुर्घटना में १५ यात्री जख्मी हुए है. नागपुर से वडसा जाने वाली श्री ताज कंपनी की ट्रैवल्स बस क्र. एम एच ४९ ए टी ३०३० ने सामने से आ रहे हाइवा ट्रक क्र एम एच ४० सिटी ५६९० को टक्कर मारी है. जिसमे दोनों वाहन बुरी तरह से टकरा गए. इस दुर्घटना में जख्मी होने वाले यात्रियों में अजमेर पठान २२ रा. नागभीड , दीपिका मत्ते २७ रा. वडसा, चद्रकाला धोटे ७० रा.नागपुर, सुनंदा लोखंडे २९ रा. कुही, पवन कराड़े ३२ रा चिमूर, कमला इंदूरकर ७८ नागपुर, मुस्कान पठान २५ रा.नागभीड, निशांत मेश्राम ३९ रा.मूल, कुणाल मड़ावी १६ रा.नागभीड , एकनाथ गजभिये ४० रा.चिमूर, रोहित नवलखे २० रा.ब्रम्हपुरी, जीतेन्द्र गेडाम २६ और अन्य घायल हुए है. तत्काल घायलों को ब्रम्हपुरी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में सौभाग्य से कोई जीवित हानि न होकर एक की हालत गंभीर है .घटना की जानकारी मिलते ही ब्रम्हपुरी पुलिस दल ने घटनास्थल को भेट देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. ब्रम्हपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की है.