मुर्गाबाजार पर अपराध शाखा की कारवाई

0
219

जिले में अवैध धंदो पर कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक ने जारी किए है। वही जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में विविध दल बनाकर कारवाई मुहीम शुरू की गयी है। इसी कारवाई दरम्यान कोरपना पुलिस स्टेशन अंतर्गत अपराध शाखा दल पेट्रोलिंग करने दरम्यान लोणी गांव से सटे क्षेत्र में मुर्गाबाजार शुरू होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने छापामार कारवाई कर हारजीत की बाजी लगाने वाले अमोल साधुजी खरवडे 29 रा. वनसडी तहसील कोरपना, संजय शालीक शिवसागर 29 रा. वनसडी, अनिल किसन बेलेकर 54 रा. कोलगांव जिला यवतमाल, राजेंद्र नानाजी खीरडकर 46 रा. गोधनी जिला यवतमाल को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है। वही अन्य आरोपी घटना स्थल से फरार होने में सफल हुए है। इस मामले में पुलिस ने नगद 3600, 4 मुर्गे और 4 मोटरसायकल ऐसा कुल 2 लाख 45 हजार 800 का मुद्देमाल जप्त किया है। आरोपीयों के विरोध में कोरपना पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध कलम 12(ब) तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कोरपना पुलिस कर रही है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में सपोनी दिपक कांके्रटवार, बलराम झाडोकार, पो उपनी संतोष निंभोरकर, पोहवा किशोर वैरागडे, अजय बागेसर, जयसिंग पोना संतोष येलपुलवार, पोशी प्रमोद कोटनाके, मिलींद जांभुळे, पोहवा दिनेशअराळे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here