वेकोलि की खदानों मे एक्सेस कोल से माल कमाने की योजना

0
446

वेकोलि की ओसीएम खदानों में अधिकारीयों की भ्रष्टाचार मांग को पुरा करने पर एक्सेस कोल देने की योजना चल पडी है।इस योजना का लाभ 24 घंटे कोल लोडींग के डीओं धारकों को मिल रहा है। विशेष रूप से महाजैनकों के वॉशरी ठेके में वणी वेकोलि एरिया की मुंगोली ओसीएम खदान में हिंद महामिनरल एलएलपी की उसेगांव वॉशरी को कोराडी टीपीएस के लिए जारी 50 हजार एमटी कोयला धुलाई के लिए मिला है। जिस में एचआरजी कंपनी को कोल ट्रांसपोटींग मिल कर एक्सेस कोल को खदान से निकालने का कार्य एचआरजी व्दारा किया गया है।
14 अप्रैल 2025 को रात 2.15 दरम्यान वाहन क्रमांक आरजे 21 जीडी 5842 और एमएच 34बी झेड 4331 वाहनों में 17 एमटी अतिरीक्त एक्सेस कोल पाया गया है। जिस में खदान काटाघर, नोडल अधिकारी की मदत से वाहनों का काटा और रसीद निकलने के बाद एचआरजी की जेसीबी मशीन से कोयला लोड किया गया। मामले की धरपकड होने पर जांच की खानापुर्ती से ब्लैकलिस्टींग की कारवाई कर एक्सेस कोल निकालकर वाहन को छोडा गया है। इस एक्सेस कोल योजना से वॉशरी ठेके अंतर्गत कोयला चोरी और वेकोलि अधिकारीयों की भ्रष्टाचार कार्य प्रणाली सामने आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here