बाघ के हमले में किसान की मौत

0
134
Oplus_16777216

चंद्रपुर जिले में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाए बढ कर बाघ के हमले में नागरिकों की मौत का सिलसीला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी संघर्ष में मुल तहसील के भादुर्णा वन विभाग बफर क्षेत्र भादुर्णा क्रमांक 1 में कक्ष क्रमांक 1008 में ऋषी सींघाजी पेंदोर 65 रा. भादुर्णा बकरी चराने के लिए शनिवार 17 मई को गया था। शाम तक ऋषी पेंदोर घर वापस ना आने पर परिवार के लोगो ने वन विभाग के अधिकारीयों को मामले की जानकारी दी थी। रविवार सुबह जंगल में वन विभाग दल ने जांच करने पर ऋषी पेंदोर का आधा शव मिला है।
झाडीयों में छुपे बाघ ने अचानक ऋषी पेंदोर पर हमला कर उसे मौत के घाटउतारा है। घटना स्थल पर वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल कारेकर और कर्मचारी के साथ प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुबोध वंजारी ने भेट देकर शव का पंचनामा किया है। शव को जांच के लिए मुल के उपजिला अस्पताल में भेजा गया है। वन विभाग ने तत्काल मृतक के परिवार को 50 हजार की आर्थीक मदत की है। मुल तहसील के भादुर्णा जंगल में मानव वन्य जीव संघर्ष की यह दुसरी घटना है। नागरिकों को वन क्षेत्र में ना जाने का आवाहन वन विभाग व्दारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here