18 मई 2025 को जिला अपराध शाखा दल को भीसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत मौजा चक वाघई तालाब जंगल परिसर में जुआ चलने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने छापा मारने पर इस स्थल से 11 व्यक्ती 52 ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुए मिले है। इन आरोपीयों से मोबाइल, 3 मोटर सायकल ऐसा कुल 3 लाख 19 हजार 650 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। जुआ खेलने वाले 11 व्यक्तीयों पर भीसी पुलिस स्टशेन में अपराध क्रमांक 67/2025 में कलम 12(अ) महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच भीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी कर रहे है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में पोउपनी संतोष निंभोरकर, सुनील गौरकार, पोहवा नितीन कुरेवार, नितीन साळवे, जयसिंह, र्गीेशमोहुर्ले, नापोअ संतोष येलपुलवार, पोअ गणेशभोयर, गोपाल आतकुलवार, नितीन रायपुरे और अपराध शाखा दल ने की है।