गोवंश तस्करों पर बडी कारवाई

0
436

चंद्रपुर जिले में गोवंंश तस्करों पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में विशेष मुहिम चलायी जा रही है। इस में जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में 1 नवंबर 2023 को रात दरम्यानचिचपल्ली क्षेत्र में जाल बिछाकर वाहन क्रमांक एमएच 20 डी 4653 को पकडकर जांच करने पर दुसरे वाहन क्रमांक एपी 39 युएस 5572 में गोंवश आने की जानकारी मिली। पुलिस ने इस वाहन से 14 जिंदा गोवंश को छुडाकर वैद्यकीय जांच कर प्यार फाउंडेशन गौरक्षण संस्था दाताळा में भेजा है। इस मामले में पुलिस ने इस कारवाई में 13 लाख 48 हजार का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी वसीम रजाक कुरेशी 26 रा. रैय्यतवारी कॉलरी चंद्रपुर, शाबाज रशीद खान रा. जलनगरवार्ड चंद्रपुर, संतोष कोरी रा. रैय्यतवारी कॉलरी चंद्रपुर, सोहेल अहमदशेख रा. वाकडी जिला आसीफाबाद को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here