चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से चलने वाले धंदो और जुए अड्डो पर कारवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। 6अक्टूबर 2025 को चिमूर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में मौजा रेनगाबोडी व जामनी जंगल में गडे प्रमाण में अवैध जुआ अड्डा चल रहा है। जानकारी के आधार पर चिमूर पुलिस ने दल के साथ छापामार कर एक कपडे के तंबू में कुछ व्यक्ती ताश पत्तो पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने का पाया है। इस में आरोपी सुधीर पोहीनकर रा. जामणी, रजत कुमार नागवंशी रा. छिंदवाडा, पांढुरंग रामाजी फलके रा. समुद्रपुर, अमन भोसले रा. सेलु, सुरज कोपरकर, फकीरा काकरवार रा. सेलु, मंगेश गुडघे रा. कोरा, सुखदेव अवचट रा. समुद्रपुर, सचिन धोटे रा. समुद्रपुर नुमान कुरेशी रा. भद्रावती यह घटना स्थल पर मिले है। वही गोलु राऊत रा. समुद्रपुर, जिवन सिडाम रा. जामणी व अनिल जाधव रा. शेगांव फरार हुए आरोपी है। इस कारवाई में 13 आरोपीयों के विरोध में चिमूर पुलिस स्टेशन में जुआ कानुन तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चिमूर पुलिस कर रही है। इस मामले में आरोपीयों से कुल नगद 1 लाख 25 हजार, 6 चारपहीया वाहन, 3 दुपहीया वाहन, चारजींग बैटरी, सतरंजी ऐसा कुल 27 लाख 90 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक ईश्वर कातकडे, एसडीपीओं चिमूर दिनकर खोसरे के मार्गदर्शन में चिमूर पुलिस स्टेशन थानेदार दिनेशलबडे, के नेतृत्व में सपोनी अमोल बारापात्रे, पोअ सचिन सायनकार, अतुलढोबळे, निलेश बोरकर, कुनाल दांडेकर, गणेशवाघ, हर्षल शिरकुरे, उमेश चरफे, रोहीत तुमसरे, फाल्गुन परचाके, सौरभ महाजन, अविनाश राठोड ने की है।