एशिया स्तर के बांबू से निर्मीत बांबू संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र की निर्मीती मान्यता में खामीयों का सत्य सामने आया है। जिस में फरवरी 2021 में आगजनी के बाद सार्वजनीक बांधकाम बिजली विभाग नागपुर व्दारा केंद्र का फायर आडीट कराया गया है। 22 मार्च 2021 की रिपोर्ट में एसआर असोसीएट्स फायर आडीट ने चौकाने वाले खुलासे किए है। कैटींग और रसोईघर बांबू शेड में निर्मीती से आगजनी की अधिक संभावना रिपोर्ट में नमूद की गयी है। एकेडमीक और छात्रावास इमारत में आपातकालीन पहले मजले पर कोई व्यवस्था नही की गयी है। साथ ही फिक्स वॉटर कम फोम मॉनिटर यंत्रणा भी ना होने का बताया गया है। जंबो वॉटर करटेन तक उपलब्ध नही है। वही उपाय रूप में तत्काल 2 लाख लिटर की क्षमता का टैंक कनेक्ट करने की सलाह दि गयी है। ऐसे दर्जनों कारण नमूद कर निर्मीती के लिए किए गए नियोजन को सवालों के कटघरे में खडा किया गया है।