चिमूर वन परिक्षेत्र अंतर्गत खडसंगी वनक्षेत्र वहानगांव में 2 बाघो की लढाई में 1 बाघ की मौत हुई है। तो दुसरा बाघ गंभीर जख्मी हुआ है। 14 नवंबर को दोपहर 3.30 दरम्यान यह घटना वहानगांव के सुभाष दोडके के खेत में हुई है। बाघ को देखने के लिए बडी भीड उमडी थी। मृतक बाघ नर होकर 6 से 7 वर्ष का होने की जानकारी है। घटना स्थल पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे है। मामले की जांच वनविभाग व्दारा की जा रही है।